Watch: गुजरात दौरे पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरे बीजेपी उम्मीदवारों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित कर पार्टी के लिए वोट मांगा है.
Gujarat Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस हफ्ते तीसरी बार गुजरात के दौरे पर आये हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरे गुजरात दौरे के दौरान द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत जिलों में बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे. योगी आदित्यनाथ सूरत में एक रोड शो भी करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त गुजरात के जनपद देवभूमि द्वारका विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं, जो 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले हैं. गुजरात में बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हैं.
#WATCH गुजरात: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/E5lIuUCBqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2022
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. राज्य में सत्ता में, दो दशकों से अधिक समय से, बीजेपी को अच्छे अंतर से सत्ता में वापसी की उम्मीद है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शानदार विधानसभा चुनाव जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पैठ बढ़ाने के लिए मैदान में कूद पड़ी है. आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. बता दें, गुजरात में पहली बार सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: