Morbi Assembly Seat: मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर अब इसपर राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध कर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी पलटवार करती नजर आ रही है. मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. मोरबी में घायल हुए सभी लोगों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद गुजरात चुनाव से पहले इस सीट को लेकर 


मोरबी विधानसभा सीट पर किसका दबदबा?
गुजरात में हुए 2017 विधानसभा चुनाव में मोरबी की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.  2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उतारे गए प्रत्याशी बृजेश मेरजा ने बीजेपी के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी और जीत अपने नाम दर्ज की थी. कांग्रेस के प्रत्याशी बृजेश मेरजा ने बीजेपी के उम्मीदवार को 3400 से अधिक वोटों से हराया था.


बता दें, इस सीट से बीजेपी ने कांति अमृतिया को टिकट दिया था. बाद में जब चुनावी माहोल बदला तो कांग्रेस के बृजेश मेरजा बीजेपी में चले गए. बीजेपी में जाने के बाद उन्होंने 2022 में उपचुनाव लड़ा और फिर से अपने जीत का परचम लहराया. बता दें, साल 1995 से लेकर 2012 तक इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा था. और इस सीट से हमेशा बीजेपी के उम्मीदवार जीतते थे. लेकिन 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.


कांग्रेस नेताओं ने किया ये बड़ा दावा
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार टंकारा विधायक और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ललित कगथारा के बड़ा दावा किया है. इनका कहना है, "यह घटना बीजेपी पर केवल मोरबी ही नहीं, बल्कि पूरे गुजरात पर असर डालेगी. लोगों ने प्रशासन की असफलता को देखा है. मोदी साहेब रक्षा उपकरण बनाने की बात कर रहे हैं और हम एक पुल भी संभालकर नहीं रख पाए. लोगों को एहसास हो गया है कि ये लोग (बीजेपी) केवल खोखले दावे कर रहे हैं." उन्होंने आगे दावा किया कि, "बृजेश मेरजा को अगर टिकट मिलता तो वह वैसे भी हार जाते. अब वह निश्चित रूप से हारेंगे."


कैसा रहा था 2017 का चुनाव?
गुजरात के मोरबी विधानसभा सीट से पाटीदार समुदाय का खास रिश्ता रहा है. जब गुजरात में साल 2017 में विधानसभा का चुनाव हो रहा था तो उस वक्त पाटीदार आंदोलन चल रहा था. ऐसे में बड़ी पाटीदार आबादी वाली मोरबी सीट पर भी इसका खास प्रभाव रहा था. बीजेपी में शामिल होने के बाद बृजेश मेरजा को साल 2021 में बड़ा फायदा हुआ. पार्टी ने उन्हें मंत्री बना दिया. इस बीच मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर भी बृजेश मेरजा विपक्षियों के निशाने पर हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Stray Dogs: गुजरात में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना काटने के इतने मामले आ रहे सामने, डॉक्टर्स की ये है सलाह