Gujarat Election 2022: गुजरात में चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी का क्या है 'मास्टर प्लान'? बनाई ये रणनीति
Gujarat Election: गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से बीजेपी गुजरात में एक्टिव मोड में आई गई है. बीजेपी गुजरात में चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुट गई है.
;Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी एक करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने में जुटी है. इसके लिए वह चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव मांग रही है. पार्टी ने 5 नवंबर को 'अग्रसर गुजरात' (गुजरात में अग्रणी) अभियान शुरू किया था. बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र ने बात करते हुए कहा, हम गुजरात के कम से कम 1 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य बना रहे हैं. हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचेंगे और उनका सुझाव लेंगे.
पहली बार किया जायेगा ये आयोजन
पहली बार के मतदाताओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टाउनहॉल का आयोजन किया जाएगा. मंत्री सभी वर्ग के लोगों की इच्छाओं को जानने के लिए 'आकांशा पेटी' (विश बॉक्स) भी लेकर जाएंगे. आउटरीच कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सूरत के कामकाजी पेशेवरों से मिलेंगे, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सूरत में रेहड़ी-पटरी वालों और अंकलेश्वर में औद्योगिक श्रमिकों से मिलेंगे.
पहली बार वोटर से मिले सांसद तेजस्वी सूर्या
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या अहमदाबाद में पहली बार वोटर्स से मिलेंगे. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा मीडिया प्रोफेशनल्स से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला और अन्य नेता भी आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: