Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन के मुख्य चेहरा थे. बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल को पार्टी ने वीरमगाम सीट से उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से हार्दिक पटेल की लड़ाई आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस ने अपने पुराने नेता लाखाभाई भारवाड़ (Lakhabhai Bharwad MLA) को टिकट दिया है. वीरमगाम सीट (Viramgam Seat) से आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमर सिंह ठाकोर (Amar Singh Thakor) को चुनाव में उतारा है.


वीरमगाम सीट पर किसा दबदबा?
2022 और 2007 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी. इसके बाद कांग्रेस ने 2012 और 2017 में कांग्रेस पलटवार किया. लगातार दो विधानसभा चुनावों से इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है और वीरमगाम सीट कांग्रेस जीत रही है. इसलिए कहा जा सकता है कि हार्दिक पटेल के लिए ये सीट चुनौतियों से भरी होगी. 


वीरमगाम सीट पर कितने मतदाता?
वीरमगाम सीट पर मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 98 हजार से अधिक है. वीरमगाम में पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 54 हजार से अधिक है और महिला मतदाओं की संख्या एक लाख 44 हजार से अधिक है. वहीं, यहां से दलित मतदाताओं की संख्या 11 फीसदी है. वीरमगाम सीट पर पाटीदार और ठाकोर मतदाता अच्छी संख्या में मौजूद हैं इसलिए इस सीट से बीजेपी के हार्दिक पटेल को जीत की उम्मीद है. अब हार्दिक पटेल को पाटीदार और दलित वोटरों का कितना साथ मिलेगा ये तो आठ दिसंबर को ही पता चलेगा. वहीं, इस सीट से कांग्रेस भी जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी तैयारी में है.


वीरमगाम में जातियों का समीकरण 
बता दें, हार्दिक पटेल वीरमगाम के ही निवासी हैं. वीरमगाम में ठाकोर समुदाय की संख्या 65 हजार है. वीरमगाम में पटेल समुदाय के मतदाताओं की संख्या 50 हजार हैं. वहीं, दलित समुदाय के 35 हजार वोटर भी काफी अहम साबित हो सकते हैं. इन तीनों के अलावा भरवाड़ रबारी, मुस्लिम, कोली, कराडिया और राजपूत समुदाय के लोग भी अच्छी खासी तादाद में हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात में मुस्लिमों ने किसे किया वोट? जफर सरेशवाला ने किया यह बड़ा दावा