Gujarat Election 2022: कौन हैं रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटीं पायल कुकरानी? बीजेपी ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
Gujarat Election: गुजरात में बीजेपी राजनीति की नई पीढ़ी तैयार करने में जुटी हुई है. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौंटी पायल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Gujarat Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में पिछले कई सालों से बीजेपी सत्ता में है. गुजरात में बीजेपी राजनीति की नई पीढ़ी तैयार करने में जुटी हुई है. अहमदाबाद की नरोदा सीट से 30 साल की डॉक्टर पायल कुकरानी को बनाया बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें, डॉक्टर पायल कुकरानी रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई करके लौटी हैं. डॉक्टर पायल अहमदाबाद में 4 साल से डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रही हैं. डॉक्टर पायल कुकरानी सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.
टिकट मिलने से परिवार में खुशी
डॉक्टर पायल कुकरानी की मां अहमदाबाद के सैजपुर वार्ड से कार्पोरेटर हैं. डॉक्टर पायल कुकरानी कहती हैं कि उन्होंने टिकट के लिए अप्लाई तो किया था लेकिन इसका यकीन नहीं था कि उसे टिकट मिल जायेगा. टिकट मिलने पर डॉक्टर पायल कुकरानी ने बहुत खुशी जाहिर की है. डॉक्टर पायल कुकरानी को टिकट मिलने के बाद उनके घर पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बता दें, इस सीट से बीजेपी ने सिटिंग विधायक बलराम थवानी का टिकट काटा गया है. कार्यकर्ता बताते हैं कि उससे कोई विरोध नहीं होगा. चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलने के बाद पायल के रिश्तेदार भी उनके घर आये हुए हैं. परिवारों में खुशी का माहौल है.
गुजरात में बीजेपी ने झोंकी ताकत
गुजरात में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ये बीजेपी की पहली लिस्ट है जिसमें 160 नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए कई सिटींग विधायकों का टिकट भी काटा है. बीजेपी ने गुजरात में अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: