Gujarat Election 2022: गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट पर ननद-भाभी के बीच चुनावी लड़ाई, किसका साथ देंगे क्रिकेटर रविंद्र जडेजा?
Rivaba Jadeja: गुजरात के जामनगर नार्थ से इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट से बीजेपी ने रविंद्र जडेजा की पत्नी को तो कांग्रेस ने उनकी बहन को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की जामनगर नार्थ से दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. इस बार इस सीट से बीजेपी ने टीम इंडिया के मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस ने भी सियासी चाल चलते हुए रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा को टिकट दिया है. इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला इसलिए होने वाला है क्योंकि गुजरात की जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट पर ये चुनावी लड़ाई ननद और भाभी के बीच है. अब बहन और पत्नी के बीच किसी एक को चुनना क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के लिए मुश्किल होने वाला है. गुजरात में रविंद्र जडेजा लगातार अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पत्नी रिवावा जडेजा के लिए वोट मांग रहे हैं. दूसरी तरफ जडेजा की बहन नयनाबा जीत का दावा कर रही हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस के टिकट पर जामनगर नार्थ से चुनाव लड़ रहीं नयनाबा ने जीत का दावा किया है. इस सीट से ननद और भाभी लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार नयनाबा लगातार बीजेपी को घेर रहीं हैं और उनपर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रही हैं. नयनाबा बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि, चाहे रोजगार के बारे में हो या शिक्षा के बारे में बीजेपी कभी अपने वादे पूरे नहीं करती.
रविंद्र जडेजा ने किया चुनाव प्रचार
बहन और पत्नी के बीच चुनावी लड़ाई में फंसे क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर नार्थ सीट से अपनी पत्नी जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं के लिए चुनाव प्रचार कर वोट भी मांगा है. अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए रोड शो किया था. रोड शो में रविंद्र जडेजा ने मतदाताओं से अपनी पत्नी के हक में वोट मांगा. बता दें, इस सीट से बीजेपी के लिए एक प्लस पॉइंट भी है, वो ये है कि यहां के सिटिंग विधायक बीजेपी से हैं जिनका नाम धर्मेंद्र सिंह जडेजा है. इस सीट पर धर्मेंद्र सिंह जडेजा का अपना ही वोट बैंक है जिसका फायदा रिवाबा को मिलेगा. धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
जामनगर नार्थ पर किसका दबदबा?
कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरीं नयनाबा का मानना है कि ये सीट कांग्रेस की है. क्योंकि 2012 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी. कांग्रेस उम्मीदवार का दावा है कि इस विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस की तरफ से रिवाबा जडेजा पर बाहरी होने का आरोप लगाया गया था जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, वो 2019 से पार्टी में हैं और इस इलाके में काम कर रही हैं तो उन्हें बाहरी नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें: