Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? जानें
Gujarat Election: गुजरात चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में जानिए कौन सा उम्मीदवार सबसे अमीर है.
Gujarat Assembly Election 2022: मनसा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जयंती पटेल 2022 के मतदान में सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में 661.29 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. 2012 और 2017 के चुनावी हलफनामों के विश्लेषण से पता चलता है कि पटेल राज्य के अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार जयंती पटेल?
64 वर्षीय बीजेपी उम्मीदवार जयंती पटेल ने टीओआई को बताया, “मुझे पता नहीं है कि मैं सबसे अमीर उम्मीदवार हूं. मैं तीन दशकों से रियल एस्टेट कारोबार में हूं. मेरे बेटे और मैंने अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए बहुत मेहनत की है और आज हम खुश हैं.” बता दें, पटेल का एक बेटा है जिसका नाम पंकज और एक बेटी है जिसका नाम प्रियंका है. वर्तमान में जयंती पटेल का परिवार गांधीनगर जिले के नाभोई में रहता है. पटेल ने कहा कि वह जनसंघ के दिनों से ही बीजेपी से जुड़े हुए हैं.
जानिए उनकी पत्नी की संपत्ति
उनकी आधिकारिक संपत्ति घोषणा से पता चलता है कि उनकी व्यक्तिगत वार्षिक आय 44.22 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी आनंदी की वार्षिक आय 62.7 लाख रुपये है. उनके पास 92.4 लाख रुपये के आभूषण हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 1.2 करोड़ रुपये के आभूषण हैं. उनके परिवार की चल संपत्ति 147.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 514 करोड़ रुपये है. उनकी कुल देनदारी 233.8 करोड़ रुपए है.
गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में इस वक्त कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता चुनावी जनसभा कर रहे हैं. गुजरात चुनाव में हुंकार भरने 26 और 28 नवंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आएंगे.
ये भी पढ़ें: