Gujarat Election 2022: कांग्रस के लोग मुझे रोज गाली देते थे, गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या?- सीएम शिवराज सिंह चौहान
Gujarat Election: कच्छ में आयोजित एक जनसभा में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में आज से कई मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री गुजरात में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. कच्छ में आयोजित एक जनसभा में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे गाली देते थे कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं. गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या? गुजरात भी तो हमारा है. जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी एक 'कल्पवृक्ष' हैं, आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं. केजरीवाल बबूल का पेड़ है, कांटे ही मिलेंगे. राहुल गांधी एक झाड़ी है जो फसलों को नष्ट कर देगा. कांग्रेस, AAP देश से संतोष और शांति मिटा देगी. राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया. दो जन्मों के बराबर की सजा मिली जिस शख्स को, वतन पर सब कुछ न्यौछावर करने वाला. आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा.
गुजरात में कई जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
गुजरात में आज से कई सीएम गुजरात दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, 'गुजरात के मेरे भाइयों-बहनों, आज मैं मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभाओं में बीजेपी गुजरात के साथी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं के माध्यम से आपसे जुड़ूंगा. आप भी पधारिये. गुजरात की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है.'
बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता अब बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: