Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है. अब एग्जिट पोल के रुझान भी सामने आ चुके हैं. एग्जिट में बीजेपी ना सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बल्कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती हुई भी दिख रही है. इस बीच बीजेपी महासचिव प्रदीप सिंह बाघेला ने बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता बाघेला ने कहा कि इस बार बीजेपी के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे इतनी सीटें बीजेपी को मिलेगी. बीजेपी नेता प्रदीप सिंह बाघेला ने दावा करते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा, गुजरात में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलेंगे.


क्या बोले बीजेपी महासचिव प्रदीप सिंह बाघेला?
दावा करते हुए गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह बाघेला ने कहा, 'हम एग्जिट पोल से बहुत आगे जा रहे हैं. गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं उस सब का रिकॉर्ड बीजेपी तोड़ेगी. गुजरात में जिस पार्टी को अब तक जितना भी वोट शेयर मिला है बीजेपी उसका भी रिकॉर्ड तोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि, 'गुजरात में बीजेपी को हराना नामुमकिन है.'






एग्जिट पोल में बीजेपी को इतनी सीटें मिलने का अनुमान
गुजरात में सी-वोटर द्वारा एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुतमत मिलता दिखाई दे रहा है. गुजरात में बीजेपी 128 से 140 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को 31 से 43 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: एग्जिट पोल में कांग्रेस की हालत खराब, गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को दे डाली ये नसीहत