Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और पीएम मोदी के कई कार्यों को भी गिनाया. जेपी नड्डा ने कहा, 'गुजरात संतों की भूमि है, शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है, इतिहास इस बात का साक्षी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का संबंध भी गुजरात से है. वहीं राजनीति की संस्कृति को बदलकर, देश सेवा से ओत-प्रोत और नवभारत के निर्माण की बात करें तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भी इसी भूमि से हैं.'
विपक्ष पर साधा निशाना
देश की राजनीति में जितनी भी पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की. देश की जनता को जातियों और धर्मों में बांटने का काम किया. सिर्फ बीजेपी ने ''सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' के मंत्र पर काम किया. पहले शुद्ध जल के लिए गुजरात में लोग सड़कों के किनारे लंबे समय के लिए खड़े रहते थे. टैंकर आता था तब पानी मिलता था. आज हर घर नल और हर घर जल पीएम मोदी ने दिया है. 70 सालों से हमारे घर की महिलाएं अपने इज्जत के साथ समझौता करके खुले में शौच जाती थी. आज पीएम मोदी ने घर-घर शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है.
पीएम मोदी की तारीफ की
इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, स्मॉल पॉक्स की दवा आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, और पीएम मोदी ने 9 महीने के अंदर कोराना के 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया. 1960 में जवाहर लाल नेहरू ने देश में सिर्फ एक AIIMS बनाया था. अटल जी ने 6 AIIMS बनाया और आज पीएम मोदी ने 15 AIIMS बनाया. 200 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: