Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मानसा से जयंतीभाई पटेल को टिकट
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में केवल तीन नामों का एलान किया है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है. लिस्ट में देखिए किसे कहां से टिकट मिला है. गुजरात में बीजेपी ने चुनाव जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
बीजेपी ने किस-किस को दिया टिकट?
बीजेपी ने अपनी नई उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन नामों का एलान किया है. बीजेपी ने खेरालु सीट से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल (जे एस पटेल) और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को टिकट दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दोनों ही दलों में बगावत देखी जा रही है. गुजरात में बीजेपी में 4 सीटों पर असमंजस की स्थिति है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन से प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. कांग्रेस में भी 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पा रही है.
अमित शाह ने किया जीत का दावा
गुजरात चुनाव के लिए अमित शाह ने बड़ा दावा किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव में बीजेपी (BJP) की रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा किया है. अमित शाह ने 15 नवंबर को कहा था कि, 'इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी. पीएम मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल का नेतृत्व विकास कार्यों को गति दे रहा है.' अमित शाह ने आगे कहा, गुजरात की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी है. गुजरात के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय के लिए पीएम मोदी के विकास मॉडल का पालन सीएम पटेल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: