Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि ऐसा समझा जाता है कि बीजेपी ने कुछ खबरिया चैनल को ‘धमकी ’ दी है कि यदि गुजरात पर बहस में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, तो वह अपने प्रतिनिधि को उसमें नहीं भेजेगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए बीजेपी पर प्रहार किया कि इस तरीके से कुछ टीवी चैनल को ‘धमकी देना’ बीजेपी के लिए उचित नहीं है.


ट्वीट कर कही ये बात
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ टीवी चैनल वालों ने बताया कि बीजेपी ने उन्हें धमकी दी है कि अगर गुजरात पर किसी भी चर्चा में “आप” वालों को बुलाओगे तो बीजेपी उस चर्चा में नहीं आएगी. टीवी चैनल वालों ने काफी विरोध किया, लेकिन बीजेपी नहीं मानी.’’ हालांकि, उन्होंने अपने इस दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं दिया. उन्होंने लिखा, ‘‘बीजेपी वालो. हिम्मत है तो सामने आओ ना. तुम तो पहले ही डर के भाग गए?’’ गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव है.






इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा, “आप” का इतना ज्यादा खौफ? हमारे सामने भी नहीं आना चाहते? tv चैनल वालों को इस तरह धमकाना ठीक नहीं है. गौरतलब है कि, गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को चुनाव है और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? जानें