Gujarat Election 2022: वाघोडिया में BJP के बागी बने मुसीबत, छह नेता निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, 6 बार के विधायक का भी कटा टिकट
Gujarat Election: गुजरात में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी के छह नेता जिसमें कई विधायक भी शामिल हैं वो अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों समेत पार्टी के छह नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने नर्मदा जिले के नांदोद में निर्दलीय के तौर पर एक सप्ताह पहले नामांकन पत्र भरा था और उसे वापस नहीं लिया.
बीजेपी के कई नेता निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
जूनागढ़ जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया. गुरूवार को बीजेपी के एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायकों ने भी दूसरी चरण के तहत पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्दलीयों के तौर पर नामांकन भरा. बीजेपी ने वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव को इस बार टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा. बीजेपी ने इस सीट से अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात में बीजेपी ने झोंकी ताकत
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में आज से कई सीएम और केंद्रीय मंत्री चुनावी रैली करेंगे. शुक्रवार (18 नवंबर) बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री गुजरात की 89 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में यूपी के सीएम योगी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे और कई रैलियों में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election 2022: 'गुजरात मा मोदी छे', गोरखपुर के सांसद रवि किशन का चुनावी सॉन्ग हुआ रिलीज