Gujarat Election 2022: झालोद सीट पर 20 सालों से नहीं खिला 'कमल', क्या कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी कर पाएगी कमाल
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की सरकार बन रही है, इस बीच गुजरात में एक सीट ऐसी भी है जहां से कांग्रेस ने बीजेपी को हमेशा टक्कर दी है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. चुनाव के नतीजों से पहले सामने आये एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुत मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन गुजरात में एक ऐसा सीट भी है जहां से बीजेपी को कांग्रेस ने हमेशा टक्कर दी है. ये सीट कांग्रेस का गढ़ है. गुजरात के झालोद सीट पर हमेशा से कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट से लगातार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिलती रही है.
बीजेपी ने सिर्फ एक बार 2002 में किया था कमाल
गुजरात में बीजेपी सिर्फ एक बार 2002 में ही झालोद सीट पर कमाल कर पाई थी और यहां बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई थी. गुजरात की इस सीट से 1985 से लगातार कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कटारा भवेशभाई को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत दर्ज की थी. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद इस बार बीजेपी को समीकरण बदलने की उम्मीद है.
झालोद सीट पर किसका दबदबा
झालोद एक आदिवासी बहुल्य सीट है और ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. झालोद में अनुसूचित जनजाति की अच्छी खासी आबादी है और ये इलाका कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में इस बार कांग्रेस ने मितेश भाई को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी में इस सीट से महेश भाई भूरिया को टिकट दिया है.
गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की एंट्री से यहां से चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. झालोद सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें, इस सीट पर करीब कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 71 हजार से अधिक है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 35 हजार से अधिक है और अन्य बची महिला वोटर्स हैं.
ये भी पढ़ें: