Gujarat Assembly Election 2022: यूपी के सीएम और गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में पूजा कर द्वारका विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली की है और पार्टी के लिए वोट मांगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साध रहे हैं.


योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना
गुजरात के कच्छ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, '20 वर्ष पहले गुजरात में आतंक की घटनाएं घटित होती थी, दंगे होते थे, हर प्रकार की गुंडागर्दी होती थी. 'नरेंद्र भाई' मुख्यमंत्री बने तो गुंडागर्दी, दंगे, कर्फ्यू समाप्त हो गया. आज गुजरात विकास की नई कहानी गढ़ता जा रहा है. ये दंगा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार सब कांग्रेस की पहचान है. कांग्रेस जहां जाती है वहां विरासत में सब लेकर चलती है.'


गुजरात में दंगा और कर्फ्यू नहीं...
कुछ दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, बीजेपी सरकार बनने के बाद से गुजरात में दंगा और कर्फ्यू नहीं, विकास होता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, पीएम मोदी और आतंकवाद की जड़ कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले गृहमंत्री अमित शाह भी इसी धरती के सपूत हैं. पीएम मोदी के कार्यशैली ने गुजरात के कर्फ्यू पर सदा के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात में द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत जिलों में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे. योगी आदित्यनाथ सूरत में एक रोड शो भी करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में BJP ने कांग्रेस पर लगाया पैसे बांटने का आरोप, संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो