Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पिछले पांच विधानसभा चुनाव की बात करें तो बसपा (BSP), सीपीआई (CPI), सीपीएम (CPM) और एनसीपी (NCP) वोट काटते में सबसे आगे थे. 2017 के चुनाव में बसपा ने 139 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी को दो लाख छह हजार से अधिक (2,06,769) वोट मिले थे लेकिन इस चुनाव में बसपा के हाथ खाली रह गए थे और एक भी उम्मीदवार जीत नहीं सका था.


2017 में किसने काटे वोट?
अन्य की बात करें तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को 12 लाख 90 हजार से अधिक (12,90,098) वोट मिले थे, अन्य राष्ट्रीय दलों को तीन लाख 93 हजार से अधिक (3,93,032) वोट मिले थे, और स्थानीय दल को 96 हजार 708 वोट मिले थे. अब इन सभी के वोटों को जोड़ा जाए तो 2017 में 17 लाख 79 हजार 838 वोट इन्हें मिले थे.


2012 में किसने काटे वोट?
2012 की बात करें तो निर्दलीय उम्मीदवारों को 15 लाख 97 हजार 5879 वोट मिले थे. अन्य राष्ट्रीय दलों को 6 लाख 31 हजार 181 वोट मिले थे. स्थानीय दल को 3 लाख 17 हजार 733 वोट मिले थे. अब सभी के वोटों को मिलाने पर ये संख्या 25 लाख 46 हजार 503 है.


2007 में किसने बिगाड़ा खेल?
2007 की बात करें तो निर्दलीय उम्मीदवारों को 14 लाख 44 हजार 605 वोट मिले थे. अन्य राष्ट्रीय दलों को आठ लाख 41 हजार 96 वोट मिले थे. स्थानीय दल को 2 लाख 75 हजार 756 वोट मिले थे. अब इन सभी वोटों की संख्या जोड़ने पर 25 लाख 61 हजार 457 है.


2002 में आंकड़े
2002 में निर्दलीय उम्मीदवारों को 11 लाख 69 हजार 711 वोट मिले थे. अन्य राष्ट्रीय दल को चार लाख 49 हजार 792 वोट मिले थे. स्थानीय दल को तीन लाख 37 हजार 541 वोट मील थे. सभी वोटों की संख्या जोड़ने पर 19 लाख 57 हजार 44 है.


1998 के आंकड़े
1998 में निर्दलीय उम्मीदवारों को आठ लाख 54 हजार 142 वोट मिले. अन्य राष्ट्रीय दल को चार लाख 79 हजार 494 वोट मिले. स्थानीय दल को 19 लाख 76 हजार 410 वोट मिले. कुल वोटों की संख्या जोड़ने पर 33 लाख 10 हजार 46 है.


ये भी पढ़ें:


Watch: सूरत कैश कांड में नया CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो में भागते दिखे कांग्रेस नेता बीएम संदीप