Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की लगभग 700 कंपनियों को चुनाव के लिए तैनात किया जाएगा. इन कंपनियों में 70,000 अर्धसैनिक बल के जवान शामिल होंगे. इन कंपनियों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और अन्य सीएपीएफ की 150 कंपनियां गुजरात चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी. 


162 कंपनियों को किया गया तैनात


वहीं सीएपीएफ की कुल 162 कंपनियों (लगभग 16,200 कर्मियों) को पहले ही तैनात किया जा चुका है और शेष बलों को इस महीने के तीसरे सप्ताह तक तैनात किया जाएगा. सुरक्षा बल की अधिक संख्या में की गई तैनाती को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या में सीएपीएफ कर्मियों को तैनात करने का फैसला निष्पक्ष और किसी भी तरह की कोई घटना न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के लिए सीएपीएफ की 320 से अधिक कंपनियों को प्रतिनियुक्त किया गया था.


गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव


गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं और प्रदेश की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं इसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, गुजरात की 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण में और 93 सीटों पर वोटिंग होगी.


दो दशक से अधिक समय से बीजेपी सत्ता पर काबिज


गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और यहां पर बीजेपी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है. साल 2017 के पिछले चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.


Gujarat Election 2022: बीजेपी-AAP ने कई दलबदलुओं को दिया टिकट, कांग्रेस ने कहा- अपने कार्यकर्ता पहली पसंद