Gujarat Election 2022 Date: चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसे लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को तारीखों का एलान कर सकता है. इसके साथ ही खबर ये भी है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में मतदान हो सकता है. जिसमें पहले चरण का मतदान 30 नवंबर या 1 दिसंबर को होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा दूसरे चरण का मतदान 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है. 


इसके अलावा 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव की मतगणना होने की संभावना है. गुजरात चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी अपने वादों से सभी का ध्यान खींच रही है तो वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. हालांकि कांग्रेस भी अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है और बीजेपी को टक्कर देने के लिए वह गुजरात में कई समुदायों को साधने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी के कई बड़े- बड़े नेता गुजरात दौरे पर आ रहे हैं, हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. 


गुजरात चुनाव के लिए AAP ने 86 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित


आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी करते हुए अब तक अपने 86 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी दानिलिमदा (एससी), जमालपुर खड़िया, सूरत-पूर्व, बापूनगर और लिंबायत सीटों से पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की. बता दें कि गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.


Uniform Civil Code: गुजरात में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनेगी समिति, सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिया फैसला