Gujarat Election 2022: गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या बोले सीएम केजरीवाल? किया ये बड़ा वादा
Gujarat Election: गुजरात की जनता से सीएम केजरीवाल ने पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा- 'अगर गुजरात में AAP की सरकार बनती है तो गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा.
Gujatrat Assembly Election 2022: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की जनता से बड़ा वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव में जीत कर गुजरात में सत्ता में आयी तो गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा. सीएम केजरीवाल ने नयी पेंशन योजना को 'अनुचित' करार देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए और पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. आज भगवंत मान जी ने वादा पूरा किया. पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई. नयी पेंशन योजना नाइंसाफ़ी है. पूरे देश में वापिस पुरानी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहां भी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे.’’ सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लोग (हमें) मौका देते हैं, तो हम वहां भी ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे.’’ बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में Old Pension Scheme लागू करेंगे। आज @BhagwantMann जी ने वादा पूरा किया। पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। New Pension Scheme नाइंसाफ़ी है। पूरे देश में वापिस OPS लागू होनी चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2022
HP और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहाँ भी OPS लागू करेंगे https://t.co/0pSZlks7ls
गुजरात में आप ने जारी की है नई लिस्ट
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है. गुजरात में आम आदमी पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. AAP ने छठवीं सूची में संतरामपुर से पर्वत वगोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया, डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: