Gujatrat Assembly Election 2022: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की जनता से बड़ा वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव में जीत कर गुजरात में सत्ता में आयी तो गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा. सीएम केजरीवाल ने नयी पेंशन योजना को 'अनुचित' करार देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए और पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. आज भगवंत मान जी ने वादा पूरा किया. पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई. नयी पेंशन योजना नाइंसाफ़ी है. पूरे देश में वापिस पुरानी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहां भी पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे.’’ सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लोग (हमें) मौका देते हैं, तो हम वहां भी ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे.’’ बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
गुजरात में आप ने जारी की है नई लिस्ट
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है. गुजरात में आम आदमी पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. AAP ने छठवीं सूची में संतरामपुर से पर्वत वगोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया, डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: