Gujarat Election 2022: गुजरात में मतदान के लिए रिश्वत लेने या डराने वालों की खैर नहीं, इस नंबर पर कर सकेंगे शिकायत
Gujarat Assembly Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अगर कोई आपको धमकी देता या कहीं कोई घूस लेता है तो आप प्रशासन द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
Gujarat Assembly Election Complain Number: अहमदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर धवल पटेल ने रविवार को निर्भीक और निष्पक्ष मतदान (Fair Voting) के लिए एक टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) जारी किया है, जिस पर नागरिक मतदान के लिए रिश्वत लेने या डराने-धमकाने की शिकायत कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 1800-233-2367 चौबीसों घंटे काम करेगा. बता दें गुजरात (Gujarat) में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और सभी पार्टी अब चुनाव प्रचार में जुट गई है.
किस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत?
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला विकास अधिकारी और व्यय नियंत्रण प्रकोष्ठ, अहमदाबाद के नोडल अधिकारी अनिल धमेलिया द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी को प्रेरित करने के इरादे से नकद या वस्तु के रूप में कोई रिश्वत स्वीकार करता है या देता है. मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (बी) के तहत कारावास से एक वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है.
फ्लाइंग स्कॉड का भी किया गठन
इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति जो किसी भी उम्मीदवार या मतदाता या किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाने की धमकी देता है, तो इस मामले में भारतीय दंड की धारा - 171 (सी) के अनुसार एक अवधि के लिए कारावास या जुर्माना या दोनों के साथ दण्डित किया जा सकता है. रिश्वत देने और लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने और मतदाता को डराने-धमकाने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्लाइंग स्कॉड का भी गठन किया गया है. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में और पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: