Gujarat Assembly Election 2022: पहले फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस-बीजेपी ने किया जीत का दावा, BJP बोली- इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
Gujarat Election: कांग्रेस ने कहा हार के डर से बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार में लगाना पड़ा. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग कांग्रेस को 125 सीट पर जिताएंगे.
![Gujarat Assembly Election 2022: पहले फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस-बीजेपी ने किया जीत का दावा, BJP बोली- इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड Gujarat Assembly Election 2022 Congress BJP claim victory after first phase of voting Gujarat Assembly Election 2022: पहले फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस-बीजेपी ने किया जीत का दावा, BJP बोली- इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/d3a3aa8b3f526d7ce90c2605a4187b401670131212006489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से दो दिन पहले और मतगणना से पांच दिनों पहले ही बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए पहले चरण के चुनाव का हवाला दिया है. बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि वह विधानसभा चुनाव में पहले के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सत्ता बरकरार रखेगी. जबकि, कांग्रेस ने एक दिसंबर को पहले चरण के चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया कि गुजरात में अगली सरकार उसकी होगी.
कांग्रेस ने कहा दक्षिण गुजरात में 65 जातेगी पार्टी
पहले चरण में 182 सदस्यीय विधानसभा के 89 सीट के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था और बाकी की 93 सीट के लिए पांच दिसंबर को चुनाव होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 में से 65 सीट जीतेगी, जहां चुनाव हो चुके हैं. रघु शर्मा ने कहा, पहले चरण के चुनाव के वोटिंग पैटर्न दिखाते हैं कि कांग्रेस 89 में से 65 सीट जीत रही है. नुकसान से डरी बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार में लगाना पड़ा. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग कांग्रेस को 125 सीट पर जिताएंगे. राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की होगी. यहां पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुए थे.
बीजेपी ने किया दावा
इसके विपरीत गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि समान क्षेत्र (सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात) में साल 2017 में पहले चरण के मुकाबले कम मतदान के बावजूद वोटों की संख्या असल में बढ़ी है. पाटिल ने गांधीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,बीजेपी पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़कर गुजरात में अपनी सत्ता बरकरार रखेगी. हम ना केवल सर्वाधिक संख्या में सीट हासिल करेंगे, बल्कि इस बार कुल मतों का सर्वाधिक हिस्सा प्राप्त करेंगे. प्रतिशतता के आधार पर मतदान काम हुआ, लेकिन साल 2017 के पहले चरण के मुकाबले इस बार करीब 10 लाख अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. एक दिसंबर को 1.41 करोड़ के मुकाबले इस बार 1.51 करोड़ लोगों ने मतदान किया.
सी आर पाटिल ने कहा कि मत प्रतिशत भले ही कम हो, लेकिन मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को केवल 99 सीट मिली थी. जबकि, कांग्रेस को 77 सीट मिली थी. बीजेपी लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने के लिए प्रयासरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)