Gujarat Election 2022: गुजरात में इस दिन कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए क्या है ताजा अपडेट
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस 4 तारीख को उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस 4 तारीख को उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 नवंबर को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में होगी. जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जा सा सकती है. इसलिए इस तिथि को उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है.
गुजरात चुनाव की तारीख का एलान कब?
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कल हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग कल यानि गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. इस बार ये माना जा रहा है कि, गुजरात में 2017 की तरह 2022 में भी चुनावों को दो चरणों कराया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर या 1 दिसंबर को हो सकती है. इसके अलावा दूसरे चरण का मतदान 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है. वोटिंग के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होने की संभावना है.
गुजरात में त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
गुजरात में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. गुजरात में मोरबी पुल हादसे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ है. इस समय गुजरात के लिए मोरबी ब्रिज त्रासदी सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसके चलते कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. गुजरात में आप, कांग्रेस और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: