Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ने अपने मौजूदा 21 विधायकों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मौका दिया है. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिनमें चार मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा की 89 सीट के लिए एक दिसंबर को पहले चरण में और अन्य 43 सीटे के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा.


कांग्रेस की दूसरी सूची में इनका नाम 
कांग्रेस की दूसरी सूची में सभी 46 उम्मीदवार उन सीट के हैं, जहां पहले चरण में मतदान होगा. कांग्रेस ने पहले चरण की 68 सीट के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि 21 सीट पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा किया जाना बाकी है. इन सीट में मोरबी, तलाला, भावनगर-ग्रामीण, धारी, कोडिनार, रापर, भरूच, राजकोट पूर्व, राजकोट पश्चिम, जम्बूसर, नवसारी और जामनगर ग्रामीण शामिल हैं. दूसरी सूची के अनुसार, सूची में शामिल 46 उम्मीदवारों में से 21 पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. इनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अमरेली से विधायक परेश धानाणी, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और टंकारा से विधायक ललित कगथरा और ऊना सीट से विधायक पुंजा वंश शामिल हैं.


किसे कहां से मिला टिकट?
वहीं, दसदा, चोटिला, ढोराजी, कलावाड (अनुसूचित जाति), खंभालिया, जामजोधपुर, जूनागढ़, मांगरोल, सोमनाथ, लाथी, सावरकुंडला, राजुला, तलजा, मांडवी (अनुसूचित जनजाति), व्यारा (अनुसूचित जनजाति), निझर (अनुसूचित जनजाति), वंसदा (अनुसूचित जनजाति) के मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है. गुजरात में एक दिसंबर को जिन सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कांग्रेस ने अपने किसी भी मौजूदा विधायक का टिकट अभी तक नहीं काटा है. अभी पहले चरण की 21 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करना अभी बाकी है.


कौन हैं वो चार मुस्लिम उम्मीदवार
कांग्रेस की नई सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जिनमें वांकाने सीट से मौजूदा विधायक मोहम्मद जावेद पीरजादा भी शामिल हैं. ममदभाई जंग जाट को अब्सदा सीट, सुलेनन पटेल को वागरा और असलम साइकिलवाला को सूरत पूर्व से टिकट दिया गया है. प्रथम चरण की 89 सीट में भारतीय जनता पार्टी ने 84 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. कांग्रेस ने 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में 77 सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके राज्य में मौजूदा विधायक अभी 59 ही है. पार्टी के कई विधायकों ने दल बदल लिए हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Elections 2022 : कल मिला रिवाबा को चुनाव टिकट, आज एबीपी न्यूज़ को बताया क्या है जामनगर विधानसभा के लिए उनका प्लान