Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला, सीएम अशोक गहलोत ने लगाया करोड़ों की 'डील' करने का आरोप
Gujarat Election: गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस एक्टिव हो चुकी है. कांग्रेस के कई बड़े-बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुट गई है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस अपनी जमीन मजबूत करने और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है.
सीएम गहलोत का केजरीवाल पर बड़ा आरोप
सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाए हुए कहा. 'केजरीवाल को डील बतानी चाहिए कि कितने की डील है उनकी? पांच हजार करोड़ की हुई या कम-ज्यादा हुई, बताएं वो. जब इतना बड़ा आरोप लगा दिया, ये आरोप कम है क्या? एक राजनीतिक पार्टी जो पंजाब में सरकार में है, दिल्ली में सरकार में है और यहां गांधी के प्रदेश के अंदर घुसने का प्रयास कर रही है. बताएं आपको किसने संपर्क किया, खुलासा क्यों नहीं करते हैं, कितने करोड़ों का सौदा किया आपसे या करने का प्रयास किया, वो पूरा खुलासा क्यों नहीं करते हैं, उनको खुलासा करना चाहिए.'
गुजरात में कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद पी. चिदंबरम ने आज बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए. सांसद पी. चिदंबरम ने मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने कहा कि, गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से गुजरात का नाम शर्मशार हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार की ओर से किसी ने भी इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है. किसी ने इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: