Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक दूसरे पर हमला किया है. गुजरात में नेताओं के दल बदलने पर कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक दूसरे पर निशाना साधा.  आप सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पर पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है.


आप सांसद ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता भी चाहता है कि आप जीते. कांग्रेस के बूथ वर्कर भी चाहते हैं की आम आदमी पार्टी जीते.  गुजरात में कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है, यहां पर लड़ाई बीजेपी और आप में है. इसी बीच पूर्व गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि आप से अभी और भी नेता आयेंगे हमारे पास, पहले इंद्रनील राजगुरु आए. आप के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, ये झूठे सपने दिखाते हैं. गुजरात में लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी में है.


आप की कांग्रेस के लॉयल वोट बैंक पर नजर


वहीं कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि आप बीजेपी की मदद कर रही हैं. गुजरात के चुनावी दंगल में चुनावों से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है. बीजेपी नेता जयनारायण व्यास ने हाल ही बीजेपी को इस्तीफा दिया था, जिसे आप और कांग्रेस अपनी ओर खींचना चाहते हैं. वहीं आप की नजर कांग्रेस के 30-35 फीसदी लॉयल वोट बैंक पर है, जो आदिवासी, अल्पसंख्यक, ओबीसी व लोअर इनकम तबके के वोट हैं. हालांकि इन दोनों पार्टियों को असदुद्दीन ओवैसी के वोट बैंक का भी खतरा है जो बीजेपी के लिए काफी सही साबित हो सकता है.


गुजरात में दो चरणों में चुनाव


बता दें कि गुजरात की182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा और वहीं दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.  


Gujarat Election 2022: गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जबरदस्त विरोध, इस सीट पर टिकट बेचने का आरोप