Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस गुजरात (Gujarat Congress) की तीन विधानसभा सीटों- उमरेठ, देवगढ़ बारिया और नरोदा से चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि, दो सीटे कुटियाना और गोंडल से पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है और इन सीटों पर अभी पार्टी असमंजस में फंसी हुई है. कुटियाना में, मौजूदा राकांपा विधायक कांधल जडेजा हैं, जिनका एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस और एनसीपी का चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ है. कल यानी शुक्रवार को दोनों पार्टियों के नेताओं ने यह ऐलान किया. 


कांग्रेस ने नहीं उतारा था उम्मीदवार
हाल ही में कांधल जडेजा को हत्या के मामलों में बरी कर दिया गया था और वह 'गॉडमदर' संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कांधल के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लेकिन, पिछले कुछ सालों में कंधल ने गठबंधन को धोखा दिया है और हमेशा राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को वोट दिया है.


इन सीटों पर असमंजस कि स्थिति
राकांपा उम्मीदवार रेशमा पटेल (सोजित्रा) ने गोंडल सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी और जडेजा कुटियाना सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. दोनों ने राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से मंजूरी लेने का दावा किया है.


पोरबंदर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रंभा ओडेदरा ने बताया, अभी तक पार्टी आलाकमान की ओर से कुटियाना सीट के लिए किसी गठबंधन का कोई निर्देश नहीं आया है और पार्टी उम्मीदवार नाथभाई ओडेदरा चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान कहता है तो उम्मीदवार चुनाव से हट जाएगा और राकांपा उम्मीदवार को चुनौती नहीं देगा.


बता दें कि राज्य की सभी 182 सीटों के लिए अगले महीने यानी 1 दिसंबर और 4 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गईं हैं. बीजेपी फिर से सत्ता में आने की पूरी कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही हैं. आप पार्टी यहां पहली बार चुनाव मैदान में है. 


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव में CAPF की 700 कंपनियों की होगी तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर