Congress Manifesto 2022: गुजरात में कल कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र, सीएम अशोक गहलोत रहेंगे मौजूद
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में कल कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे और घोषणापत्र जारी करेंगे.
Gujarat Congress Manifesto: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इस बीच कल दोपहर कांग्रेस घोषणापत्र जारी करेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव के लिए वरिष्ठ प्रर्यवेक्षक अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे. घोषणा पत्र पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जारी करना था लेकिन अब वो नहीं जारी करेंगे. खरगे की जगह सीएम अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे. कल 11:30 बजे कांग्रेस गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
गुजरात में एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन
गुजरात में अगले महीने होने जा रहे गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन का एलान किया है जिसके तहत शरद पवार की पार्टी गुजरात की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के नेताओं ने शुक्रवार को यहां गठबंधन का एलान किया है. बता दें, राकांपा के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी.
गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव
गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है. गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
कांग्रेस के वो चार मुस्लिम उम्मीदवार
गुजरात में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट में चार मुस्लिम उम्मीदवार शामिल है. कांग्रेस ने वांकाने सीट से मौजूदा विधायक मोहम्मद जावेद पीरजादा, ममदभाई जंग जाट को अब्सदा सीट, सुलेनन पटेल को वागरा और असलम साइकिलवाला को सूरत पूर्व से टिकट दिया गया है. गुजरात में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. कांग्रेस ने 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में 77 सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके राज्य में मौजूदा विधायक अभी 59 ही है. पार्टी के कई विधायकों ने दल बदल लिए हैं.