Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में इस वक्त बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के शेहरा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मंच से जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'घड़ियाली आंसू बहाने वाले बहुत मिल जाएंगे, सहानुभूति दिखाने वाले बहुत मिल जाएंगे, लेकिन आदिवासियों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम सिर्फ बीजेपी ने किया है.


क्या बोले जेपी नड्डा?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'पीएम मोदी ने 'जनजाति गौरव दिवस' मना करके जनजातियों का गौरव बढ़ाया है. 'राष्ट्रीय जनजाति संस्थान' बनाकर जनजातियों के योगदान को आगे बढ़ाया है. ओबीसी आयोग को पीएम मोदी ने संवैधानिक दर्जा दिया. आज 'राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग' के माध्यम से ओबीसी भाईयों की चिंता करना, उनके समाज के गौरवमय इतिहास को ध्यान में रखते हुए उनको स्थान दिलाना और उनकी रक्षा करने का काम बीजेपी कर रही है. 'आयुष्मान भारत योजना' के माध्यम से करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया.' गुजरात में 'मुख्यमंत्री अमृत योजना' का दायरा बढ़ाते हुए इसमें 48 लाख लोगों को और जोड़ा गया है.हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा हर गरीब के इलाज की व्यवस्था की गई है. 


कांग्रेस पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जवाहर लाल नेहरू ने एक AIIMS खोला, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने छोटी सी अवधि में छह AIIMS खोले, पीएम मोदी ने 15 AIIMS खोले और गुजरात में भी राजकोट की धरती पर एक AIIMS खोला गया है. इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, स्मॉल पॉक्स की दवा आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए जबकि पीएम मोदी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया.


कांग्रेस पर लगाए आरोप
जनधन योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 20 करोड़ बहनों को कोरोना के दौरान 500-500 रुपये का सहयोग तीन महीने तक पहुंचाया. न कोई पोस्टमैन, न कोई पोस्ट ऑफिस और न ही कोई मनीआर्डर, ये पैसा सीधा हमारी बहनों के खाते में गया. सरदार पटेल को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया. लेकिन 182 मीटर ऊंचा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के सम्मान को बढ़ाया.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात की जनता चुनाव में किस आधार पर करेगी वोट, धर्म, विकास या कुछ और, सर्वे ने चौंकाया