Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस की घोषणा, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किए आठ संकल्प
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आठ संकल्प जारी किए हैं और गुजरात के लोगों से कई वादे किए हैं.
![Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस की घोषणा, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किए आठ संकल्प Gujarat Assembly Election 2022 Congress President Mallikarjun Kharge released eight resolutions Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस की घोषणा, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किए आठ संकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/20e5bd13cd030db7e42fef78313457a51667542108847359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का गुरुवार को एलान हो गया है, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात में हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव से पहले जनता के लिए 8 वायदे किए हैं. इनमें सिलेंडर के दाम, बिजली, नौकरी आदि शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 7 करोड़ गुजराती बहन-भाई परिवर्तन के लिए केवल कांग्रेस को विकल्प मानते हैं.
गुजरात के 8 संकल्प के तौर पर हमें 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 10 लाख रुपये तक का इलाज व दवाइयां मुफ्त और किसानों का 3 रुपये लाख तक कर्ज माफ करेंगे.
कांग्रेस ने किया ये वादा
इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 3 हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, को-ऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर 5 रुपये लीटर सब्सिडी और कोरोना से जान गंवाने वाले 3 लाख लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है. किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा.
गुजरात में कितने वोटर्स
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में होंगे यूज.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)