Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस मौके पर एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करने की अपील की है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से राज्य में परिवर्तन के लिए वोट देने को कहा है. गुजरात में दूसरे चरण के लिए 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृहराज्य होने के चलते सबकी नजरें यहां टिकी हुई हैं.
अमित शाह की अपील
इसी मौके पर अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है."
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे." उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता से अपील है, "भारी संख्या में मतदान करें. अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी निभाएं."
चुनावी मैदान में कौन-कौन?
गौरतलब है कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का दिन है. दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आप सहित विभिन्न दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 तक रखा गया है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. इसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election 2022: दूसरे चरण के लिए कल होगा मतदान, पीएम मोदी-अमित शाह यहां डालेंगे वोट