Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव अब आपने आखिरी दौर में आ चुका है. गुजरात में चुनाव एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में कराये जायेंगे. इसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जबसे गुजरात में चुनाव की सरगर्मी तेज हुई तबसे गुजरात के लोगों के मन में बस एक ही सवाल था, कि इस चुनाव से कांग्रेस गायब क्यों है? पर अब इन सवालों पर कुछ हद तक विराम लगा है.


गुजरात में कितनी मजबूत है कांग्रेस?
गुजरात चुनाव में एक बड़ा सवाल ये है कि क्या गुजरात के रण में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से लड़ रही है? इस सवाल के खड़े होने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये थी कि, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का गुजरात से किनारा. राहुल गांधी पर भी कई सवाल उठे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार को छोड़कर भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं.


गुजरात में राहुल की एंट्री से होगा फायदा?
हालांकि हिमाचल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रचार लिए कई बड़े चेहरों को उतारा. हिमाचल में प्रियंका गांधी और राजीव शुक्ला नजर आये, पर गुजरात में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात आने वाले हैं. राहुल गांधी 22 नवंबर को  गुजरात जाएंगे. गुजरात में कांग्रेस की इतनी देरी से एंट्री से कांग्रेस को फायदा होगा या नहीं ये आने वाले आठ दिसंबर को ही पता चलेगा.


गुजरात में 1995 से नहीं जीती कांग्रेस
गुजरात में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस वैसे भी 1995 के बाद से अब तक एक भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने सारे समीकरण ही बदल दिए. वैसे भी दिल्ली और पंजाब में आप की जीत के पीछे कांग्रेस का वोट बैंक एक बड़ी वजह रहा है. इस बार गुजरात में तो आप पूरे दमखम से जोर लगा रही है. इसे लेकर कांग्रेस के विशेषज्ञों का मानना है कि, इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. 22 नवंबर को अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की एंट्री कांग्रेस का ड्राई रण खत्म कर पायेगी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: नगर निगम चुनाव में हारे प्रत्याशियों पर BJP, आप और कांग्रेस ने आजमाई किस्मत, पार्टी ने इस सीट से दिया टिकट