Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं, इस बीच गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांग रावल का अनोखा चैलेंज सामने आया है. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लेटर हेड पर इस बात की पुष्टि की गई है. लेटर हेड पर लिखा गया है कि सीटों की सही भविष्यवाणी करने वाले को 5 लाख 51 हजार रुपए नकद देने दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए बाकायदा गूगल फॉर्म भी जारी किया है ताकि लोग अपने अनुमान की सीटें लिख सकें. अब तक 300 से अधिक लोगों ने ईनाम की खातिर ये गुगल फॉर्म भरा है. एक्जिट पोल को झूठा साबित करने के लिए ये ईनाम जारी किया गया है.


एग्जिट के आंकड़े क्या कहते हैं?
गुजरात में कल चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. चुनाव से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में सी-वोटर द्वारा एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 31 से 43 सीटें मिल सकती है. आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें मिल सकती है और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.




गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला?
गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में हैं. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था. गुजरात में 37 मतगणना केंद्रों पर कल सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. गुजरात में चुनावी लड़ाई हमेशा से बीजेपी और कांग्रेस के बीच रही है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से ये मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. गुजरात में आप सभी सीटों  रही है और उसने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के वडगाम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या दूसरी बार जीतेंगे जिग्नेश मेवाणी या बदलेगा समीकरण?