Gujarat Election 2022: वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की 5 परिवर्तन यात्राएं शुरू की जाएंगी. कांग्रेस की ये यात्राएं 175 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी, जिसमें सीएम अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.
![Gujarat Election 2022: वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता Gujarat Assembly Election 2022 Congress strategy to win veteran leaders will be join Parivartan Sankalp Yatra Gujarat Election 2022: वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/cf737b5f65a3aae6c2fb3767ac4078611666276468553528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर कांग्रेस (Congress) ने रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस 175 विधानसभा सीटों को कवर करते हुए पांच परिवर्तन यात्राएं (Parivartan Yatra) निकालेगी. परिवर्तन यात्राएं पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना होंगी. इससे पार्टी का अभियान चरम पर होगा और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. कच्छ (Kutch) जिला समिति के अध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह जडेजा (Yajuvendra singh Jadeja) ने आईएएनएस को बताया कि ऐसी ही एक यात्रा 31 अक्टूबर को भुज जिले से शुरू होगी.
ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
इसका नेतृत्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) करेंगे, यात्रा दो दिनों में छह विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी और जामनगर और मोरबी जिलों में आगे बढ़ेंगे. दूसरी यात्रा का नेतृत्व उत्तरी गुजरात के पालनपुर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) करेंगे और पूरे उत्तर गुजरात क्षेत्र को कवर करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) तीसरी यात्रा का नेतृत्व खेड़ा जिले के फागवेल से करेंगे और मध्य गुजरात में यात्रा करेंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ सोमनाथ में करेंगे नेतृत्व
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) भरूच जिले के जंबूसर से परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व करेंगे और पूरे दक्षिण गुजरात को कवर करेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमनाथ से यात्रा का नेतृत्व करेंगे और सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों को कवर करेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई और 137 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी 45 मौजूदा विधायकों को पहले ही हरी झंडी दे चुकी है कि उन्हें फिर से टिकट दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)