Ahmedabad News: कांग्रेस नेताओं ने जगन्नाथ मंदिर तक निकाली पदयात्रा, चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेने के लिए कांग्रेस नेताओं ने भगवान जगन्नाथ मंदिर तक पदयात्रा निकाली है. मंदिर में 145 किलोग्राम का लड्डू भी चढ़ाया है.
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस की गुजरात इकाई के नेताओं ने दिसंबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए गुरूवार को पार्टी मुख्यालय से यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर तक पदयात्रा निकाली है. यह शायद पहली बार था कि राज्य में लगभग 27 वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने पालदी क्षेत्र में अपने कार्यालय से जमालपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर तक रथ यात्रा से पहले इस तरह की ‘यात्रा’ निकाली.
चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
कांग्रेस नेताओं ने 145वीं रथ यात्रा के अवसर पर लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय कर 145 किलोग्राम का लड्डू मंदिर में चढ़ाया. कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने मंदिर जाते हुए रास्ते में कहा, ‘‘हम भगवान जगन्नाथ को 145 किलोग्राम का यह लड्डू अर्पित करेंगे और आगामी चुनाव में अपनी जीत के लिए उनका आशीर्वाद लेंगे. हम भगवान से देश को तानाशाही से मुक्त करने की भी प्रार्थना करेंगे.’’
गुजरात में कब होंगे चुनाव?
गौरतलब है कि, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव (Gujarat Assembly Polls) इस साल दिसंबर में होने वाले हैं. आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने कई बार गुजरात का दौरा किया है. वहीं दूसरी ओर पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने के लिए बीजेपी कई तरह के अभियान भी चला रही है. अभी हाल ही में दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल भेजने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था.
ये भी पढ़ें-