Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी 31 अक्टूबर से गुजरात के पांच क्षेत्रों में 'परिवर्तन संकल्प' यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) निकालेगी. इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है. गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उनके छत्तीसगढ़ समकक्ष भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक पांच अलग-अलग शहरों से मार्च शुरू करेंगे.


गुजरात में माहौल बनाने में जुटी कांग्रेस
इन यात्राओं के साथ, कांग्रेस का लक्ष्य गुजरात में बदलाव का माहौल बनाना है, जहां बीजेपी करीब तीन दशकों से सत्ता में है. रिपोर्ट के मुताबिक गहलोत यात्रा की शुरुआत उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर से करेंगे. बघेल मध्य गुजरात के खेड़ा जिले के फागवेल से इसका शुभारंभ करेंगे, जबकि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कच्छ के नखतराना से यात्रा में शामिल होंगे. उनके मुताबिक कमलनाथ सोमनाथ से 'परिवर्तन यात्रा' पर निकलेंगे और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक जंबूसर से दक्षिण गुजरात की यात्रा में शामिल होंगे.


Gujarat Election: आस्था की नगरी सोमनाथ के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का रहा है जलवा, जानें- कितनी बार जीती है बीजेपी?


175 विधानसभा सीटों को करेगी कवर
दोशी ने कहा, "इनमें से प्रत्येक यात्रा लगभग एक सप्ताह तक चलेगी और राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 175 को कवर करेगी. कार्यक्रम का अधिक विवरण 29 अक्टूबर को सामने आएगा." चुनावों से पहले, सत्तारूढ़ भाजपा ने हाल ही में 'गुजरात गौरव यात्रा' का आयोजन किया था. बता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसको लेकर कांग्रेस अब एक्टिव मोड में आ चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Elections 2022: 9 फीसदी महिलाओं को भी नहीं मिला अबतक विधानसभा पहुंचने का मौका, जानें क्या कहते हैं आंकड़े