Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में 1621 उम्मीदवारों में से 330 के खिलाफ आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा
ADR Report: गुजरात के चुनावी रण में 1,621 उम्मीदवार हैं. एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि, 1,621 उम्मीदवारों में से 330 या करीब 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में 1,621 उम्मीदवारों में से 330 या करीब 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में 61 उम्मीदवारों के साथ आम आदमी पार्टी सबसे ऊपर है. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 238 थी.
गुजरात में किसके खिलाफ कितने मामले?
राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. दोनों चरणों के उम्मीदवारों के सर्वेक्षण के बाद एडीआर द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के 60 और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 32 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
क्या कहती है एडीआर रिपोर्ट?
एडीआर ने गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव के लिए सभी 1,621 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि हत्या, बलात्कार और हत्या के प्रयास से संबंधित गंभीर अपराधों के लिए कुल 192 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं, जिसमें कांग्रेस, भाजपा और ‘आप’ के 96 उम्मीदवार शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर अपराधों वाले उम्मीदवारों के मामले में ‘आप’ 43 उम्मीदवारों के साथ सूची में सबसे ऊपर है जबकि कांग्रेस के 28 और भाजपा के 25 ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं.
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा. पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. शेष बचे 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में आप, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मैदान में आमने-सामने है.
ये भी पढ़ें: