Gujarat Assembly Election 2022 Date: चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं, इस चुनाव के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी.


सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी की जाएगी. राजीव कुमार ने कहा गुजरात चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 1,274 का प्रबंधन महिला मतदान और सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जाएगा.


चुनाव आयोग ने कहा कि पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे. वहीं इस बार गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. मतदाता अपनी शिकायत सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं.


चुनाव आयोग की 10 बड़ी बातें



  1. गुजरात में 4.9 करोड़ लोग मतदान करेंगे

  2. गुजरात में 4.61 लाख युवा मतदाता और 3.24 लाख नए वोटर करेंगे मतदान

  3. हर बूथ पर औसतन 948 वोटर होंगे

  4. चुनाव आयोग ने मोरबी के मृतकों के परिवारों के लिए सांत्वना और मृतकों को श्रद्धांजलि दी

  5. गुजरात में करीब 82 हजार सर्विस वोटर, 10,460 मतदाता 100 साल से ऊपर के

  6. गुजरात चुनाव के लिए 9.87 लाख मतदाता 80 साल के उपर

  7. गुजरात चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का होगा लाइव प्रसारण  

  8. दिव्यांगों के लिए 182 खास पोलिंग स्टेशन और महिलाओं के लिए खास 1274 वोटिंग स्टेशन

  9. गुजरात चुनाव के लिए 51782 मतदान केंद्र

  10. फेक न्यूज ने निपटने के लिए किया टीम का गठन


Gujarat Election 2022 Date: गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे