Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. गुजरात में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई है. इस बीच गुजरात में हो रहे पहले चरण के मतदान के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. पहले फेज की वोटिंग में इसुदन गढ़वी, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, रिवाबा जडेजा और गोपाल इटालिया पर सबकी नजर है, क्योंकि पहले चरण में इनकी ही अग्नि परीक्षा होगी. अब तक कई दिग्गज नेता पहले चरण के लिए वोट डाल चुके हैं. आइये जानते हैं अब तक किस-किस ने वोट डाला है और कहां से वोट डाला है.
मंत्री पूर्णेश मोदी ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग चल रही है. इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री पूर्णेश मोदी ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.
रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. राजकोट में बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने वोट डाल दिया है. रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. वोट डालने के बाद रीवाबा बोलीं- "ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी."
मोरबी के 'नायक' ने डाला वोट
मोरबी में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने अपना वोट डाला है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला है.
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 8 बजे से वोटिंग हो रही है. इस दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला है.
राजकोट में विजय रूपाणी ने डाला वोट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला है. इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों से वोट देने की भी अपील की.
शाही परिवार ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्य मांधाता सिंह जडेजा ठाकोर और कादंबरी देवी ने वोट डाला है.
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग हो रही है.
गुजरात में मनसुख मांडविया ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है. नवसारी और मोरबी में पांच-पांच फीसदी मतदान हुआ हुआ.
ये भी पढ़ें: