Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा
Gujarat Election 2022: गुजरात के अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट पर पाटीदार और रबारी समाज का दबदबा है. साल 2012 में आनंदीबेन पटेल यहां से चुनावी मैदान में थीं, जो 1 लाख 54 हजार वोटों के साथ चुनाव जीतीं.
![Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा Gujarat Assembly Election 2022 Ghatlodiya is VVIP Seat CM Bhupendra Patel Win Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/057e1b3826ce94cc8a8cc150322c125a1660559406152369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Ghatlodiya Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बिगुल बज गया है और प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने हैं. इस चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई हैं, वहीं गुजरात की हॉट सीट घाटलोडिया पर इस बार दिलचस्प मुकाबला दिखाई दे रहा हैं. इस विधानसभा सीट ने प्रदेश को दो सीएम दिए हैं, हालांकि इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर बड़ा दांव खेल दिया है.
घाटलोडिया विधानसभा पाटीदार बहुल इलाका है और यहा रबारी समजा का भी दबदबा है. साल 2012 में सरखेज विधानसभा सीट के डिलीमीटेशन के बाद घाटलोडिया सीट बनी, जहां पिछले दो बार से बीजेपी का ही दबदबा है और दोनों ही बार ये सीट सीएम सीट के तौर पर भी जानी गई है. इस सीट पर साल 2012 में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल चुनावी मैदान में उतरी थीं जो 1 लाख 54 हजार वोटों के साथ चुनाव जीती थीं. आनंदीबेन पटेल साल 2016 तक इस सीट से विधायक रहीं, लेकिन साल 2017 चुनाव से पहले आनंदीबेन पटेल को बतौर मुख्यमंत्री हटाया गया था.
इस सीट पर साल 2017 के पाटीदार आंदोलन का सब से अधिक असर देखने को मिला था. फिर साल 2017 में आनंदीबेन पटेल के उत्तर प्रदेश के गवर्नर बनने के बाद आनंदीबेन के करीबी भूपेंद्र पटेल को यहां से टिकट दिया था. हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले आरक्षण आंदोलन के बाद पाटीदार मतदाताओं में काफी गुस्सा था लेकिन इसके बावजूद भूपेंद्र पटेल ने 1.17 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर अब तक 2 विधानसभा चुनाव हुए हैं और दोनों ही बार यहां से बीजेपी उम्मीदवारों को ही जीत मिली है.
घाटलोडिया सीट पर कांग्रेस का रहा बुरा हाल
वहीं इस सीट पर अब तक मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुश्किल में रही है, साल 2012 के चुनाव में आनंदीबेन पटेल के सामने चुनाव लड़ने वाले रमेश भाई पटेल को 44 हजार वोट ही मिले थे, जबकि आनंदीबेन पटेल को 1 लाख 54 हजार वोट मिले थे. इसके अलावा साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के शशिकांत पटेल को 57902 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के भूपेंद्र पटेल को 175652 वोट मिले थे. हालांकि इस बार कांग्रेस ने इस सीट से राज्यसभा सदस्य अमीबेन याग्निक को मैदान में उतारा है.
साल 2017 के चुनाव में घाटलोडिया विधानसभा का यह था आंकड़ा
वहीं अगर साल 2017 के चुनाव में घाटलोडिया सीट के आंकड़ों की बात की जाए तो इस चुनाव के लिए यहां मतदाताओं की संख्या 352340 थी. हालांकि चुनाव के दौरान 242109 लोगों ने वोट डाला. घाटलोडिया विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी के भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस शशिकांत पटेल को 117750 वोटों के अंतर से हराया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)