गुजरात चुनाव में गोधरा के 72 हजार मुस्लिम वोटरों का किसे मिलेगा समर्थन? पिछले निकाय चुनाव में AIMIM ने किया था बड़ा उलटफेर
Gujarat Election: गुजरात में AIMIM 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. क्या इस विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर कर पायेगी AIMIM?
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के गोधरा सीट पर ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पूरी ताकत झोंक दी है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक सीके राउलजी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रश्मिताबेन चौहान और आम आदमी पार्टी (आप) के राजेशभाई पटेल को टिकट दिया है. पिछले साल के नगर निकाय चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के एक साल बाद, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील गोधरा सीट जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
गोधरा सीट वर्तमान में बीजेपी के पास है. पिछले साल फरवरी में गोधरा नगर परिषद (जीएमसी) के चुनावों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी.
एआईएमआईएम (AIMIM) 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी नेता साबिर काबलीवाला के अनुसार, मांडवी, भुज, वडगाम, सिद्धपुर, वेजलपुर, बापूनगर, दरियापुर, जमालपुर खड़िया, दानीलिम्बाडा, खंभाडिया, मंगरोल, सूरत पूर्व और लिंबायत पर उम्मीदवारों को खड़ा किया गया है. 2017 के चुनावों में, पार्टी ने गोधरा से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.
बता दें, गोधरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,79,000 मतदाता हैं, जिनमें से 72,000 मुस्लिम हैं, घांचीभाई ने कहा, "अगर प्रत्येक उम्मीदवार (बीजेपी और कांग्रेस जैसे प्रमुख दल) को लगभग 60,000 मिलते हैं और अगर हमें सामूहिक रूप से 72,000 वोट मिलते हैं, तो जीत संभव है." गुजरात विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर लड़ रही AIMIM ने यहां से अपने उम्मीदवार हसन शब्बीर कच्बा के समर्थन में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है जिसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: