Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले चुनाव के वास्ते 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरूवार को जारी की. बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया है और कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के नाम भी सूची में शामिल हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल को विरमगाम से और रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है.


38 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिये हैं. उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही अन्य उम्मीदवार को उतारा गया है. पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव वाली 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.


किसे मिला टिकट?
बीजेपी द्वारा घोषित 160 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 49 टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए हैं. इसके बाद प्रभावशाली समुदाय पटेल को 40, अनुसूचित जनजाति को 24, अनुसूचित जाति को 13, क्षत्रिय को 19, ब्राह्मणों को 13 टिकट दिये गये हैं. जैन समुदाय को दो टिकट दिये गये हैं. बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्रियों भूपेंद्र यादव तथा मनसुख मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की सूची जारी की. यादव ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम जारी किए.


यादव ने कहा कि इस सूची में 14 महिलाओं के अलावा 69 वर्तमान विधायक हैं. यह दिखाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. घोषित उम्मीदवारों में 35 ऐसे हैं जो 50 साल से कम उम्र के हैं. यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तथा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था.


पाटिल ने विश्वास जताया कि बीजेपी इन चुनावों में सीटों की संख्या तथा मत प्रतिशत के अपना पूर्व का रिकॉर्ड तोड़ेगी. उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तथा राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे. बीजेपी को 1995 से राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी के प्रवेश से राज्य की पारंपरिक दो ध्रुवीय राजनीति में नया आयाम जुड़ गया है. साथ ही, कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गये हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: AAP ने कब-कब बदला अपना उम्मीदवार? खंभात सीट से अब भरतसिंह चावड़ा की जगह इसे मिला टिकट