Gujarat Election 2022: गुजरात में फिर 'कमल' खिला तो टूटेगा पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सरकार का ये रिकार्ड, जानिए आंकड़े
Gujarat Election: गुजरात में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी की सरकार बन रही है. अगर बीजेपी की सरकार बनी तो पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.
![Gujarat Election 2022: गुजरात में फिर 'कमल' खिला तो टूटेगा पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सरकार का ये रिकार्ड, जानिए आंकड़े Gujarat Assembly Election 2022 If BJP wins will break record of Left government in West Bengal know exit poll Gujarat Election 2022: गुजरात में फिर 'कमल' खिला तो टूटेगा पश्चिम बंगाल में वाम दलों की सरकार का ये रिकार्ड, जानिए आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/68289a110d489d2231ab9095af4913f11670316699338359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और आठ दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान के बाद कई एग्जिट पोल सामने आये. सभी एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी इस बार खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और राजनीतिक इतिहास रचने वाली है. गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने से पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड भी टूट जायेगा. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है और इस बार भी खुद अपना रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी है, क्योंकि सामने आये एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुतमत मिलता दिख रहा है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुतमत
एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बार बीजेपी को काफी ज्यादा सीटें मिल रही है. एक सर्वे में उसे 128 से 148 सीटें मिलने का भी अनुमान है. गुजरात में बीजेपी को इतनी सीटें कभी नहीं मिली. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद इस बार बीजेपी को काफी फायदा होता दिखाई दे रहा है.
क्या बीजेपी तोड़ पायेगी रिकॉर्ड?
एग्जिट पोल के आंकड़ों को मानें तो अगर गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी, बता दें, वाम मोर्चा ने बंगाल में सात बार जीत दर्ज कर सरकार चलाई थी. बंगाल में 1977 के विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा ने पहली बार जीत दर्ज की थी. सात लगातार जीतने के बाद पार्टी ने बंगाल में सरकार बनाई. 2011 के विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)