Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है. एक बड़े सियासी घटनाक्रम के तहत कुछ ही महीने पहले आप आप का दामन थामने वाले इंद्रनील राजगुरु (ndranil Rajguru) कांग्रेस (Congress) में फिर से शामिल हो गए हैं. इंद्रनील राजगुरु ने पिछले विधानसभा चुनाव में तब के सीएम विजय रुपानी के सामने चुनाव लड़ा था.


आप से नाराज हुए इंद्रनील राजगुरु?


आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, इंद्रनील राजगुरु सीएम उम्मीदवार बनने का दबाव बना रहे थे. पार्टी के सर्वे में इसुदान गढ़वी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला था और इंद्रनील राजगुरु के पक्ष में बहुत कम मत आए थे. आप पार्टी ने सर्वे के आधार पर इंद्रनील राजगुरु को सीएम कैंडिडेट बनाने से इनकार किया था. इंद्रनील राजगुरु इसी नाराजगी के चलते सीएम उम्मीदवार की घोषणा के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे.


कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले?


इंद्रनील राजगुरु ने कांग्रेस में घर वापसी करते हुए कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के साथ थे, मेरे जाने पर मेरे परिवार को भी मंजूर नहीं था. मैं बीजेपी को हराने के लिए आप में शामिल हुआ था लेकिन मुझे लगा कि वे बीजेपी की तरह लोगों को गुमराह करते हैं.


बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा. गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इस चुनाव के नतीजों 8 तारीख को जारी किए जाएंगे. राज्य में 4.9 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे. इसमें से 4.6 लाख से अधिक नए मतदाता हैं और लगभग 9.8 लाख 80 साल से अधिक आयु के वोटर हैं. गुजरात चुनाव के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र होंगे.


Gujarat AAP CM Candidate: इसुदान गढवी होंगे गुजरात में AAP के सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान