Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले जांच एजेंसियों का बड़ा एक्शन, 71.88 करोड़ रुपये जब्त
Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने 71.88 करोड़ रुपये को जब्त किया है. गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव से पहले कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने रिकॉर्ड जब्ती की है. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए प्रलोभन मुक्त चुनाव पर जोर दिया था. गुजरात में चुनाव की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही 71.88 करोड़ रुपये जब्त किए गए. पिछले विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में 27.21 करोड़ रुपये ही जब्त किए गए थे.
3.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनावों में धनबल पर रोक लगाने के लिए अभी बहुत प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि व्यय निगरानी की प्रक्रिया चुनावों की घोषणा से महीनों पहले शुरू हो जाती है. व्यापक निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों और डीईओ और एसपी के साथ मिलकर काम किया जाता है. गुजरात में चुनाव की घोषणा के बाद से 3.86 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 1,10,000 लीटर शराब जब्त की गई है.
64 करोड़ रुपये के खिलौने जब्त
64 करोड़ रुपये के खिलौने जब्त किए गए. मामले में मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात विधानसभा के आम चुनावों में धनबल पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग ने 69 व्यय पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया है. सत्ताईस विधानसभा क्षेत्रों को खर्च की दृष्टि से संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों के रूप में चिंहित किया गया है.
गुजरात में कब से है चुनाव?
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. गुजरात में पहले चरण के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. इस दिन पता चलेगा कि गुजरात का सीएम कौन बनेगा. गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें: