Gujarat Election 2022 Voting Highlights: गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त, आठ दिसंबर को आएंगे नतीजे
Gujarat Election 2022 Highlights: गुजरात चुनाव के पहले चरण में वोटिंग खत्म हो चुकी है. गुजरात में शाम बजे तक रिकॉर्ड 56.88 फीसदी मतदान हुआ है. अब चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
LIVE
Background
Gujarat Election 2022 Voting Highlights: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुजरात में आज पहले चरण के 89 सीटों पर मतदान होने हैं. गुजरात में आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे.
इतने हैं मतदाता
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से अगर महिला वोटरों की बात करें तो कुल 1,15,42,811 महिला वोटर्स हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,24,33,362 है, वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 497 है. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं.
पहले चरण में इतने होंगे मतदान केंद्र
पहले चरण के मतदान में 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जायेगा. कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहेगें. पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
गुजरात के चुनावी रण में इस बार कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, आम आदमी पार्टी (AAP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा है. गुजरात में बीजेपी ने पहले चरण के लिए कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 है और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 80 है. कांग्रेस ने भी कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 6 है और पुरुष उम्मीदवार 83 हैं. आम आदमी पार्टी ने कुल 88 सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतारा है, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या छह और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 82 है.
बसपा ने कुल 57 उम्मीदवार उतारा है जिनमें महिला उम्मीदवार सात और पुरुष 50 हैं. ओवैसी की AIMIM ने कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है पहले चरण में सिर्फ छह पुरुष उम्मीदवार हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो चुनावी मैदान में कुल 339 उम्मीदवार हैं जिनमें से 34 महिला और 305 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल मिलाकर बात करें तो पहले चरण के लिए कुल 788 उम्मीदबार मैदान में हैं, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 69 और पुरुष की 719 है.
पहले चरण के लिए वोटिंग पर इसुदन गढ़वी, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, कांतिलाल अमृतिया, रिवाबा जडेजा और गोपाल इटालिया पर सबकी नजर होगी, क्योंकि पहले चरण में ही इनकी अग्नि परीक्षा होगी. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरुरत होगी.
ये भी पढ़ें
पहले फेज की वोटिंग खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया. परिवर्तन." गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भी गुजरात में अपनी किस्मत आजमा रही है. आप ये जोर शोर से दावा कर रही है कि इस बार राज्य में 'परिवर्तन' होगा.
गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 1, 2022
परिवर्तन
पहले चरण में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 60.20 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हुआ. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ.
60.20% (approx) voter turnout was recorded in the first phase of Gujarat Assembly elections today: Election Commission of India
— ANI (@ANI) December 1, 2022
EVM की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका से जुड़े मामले की जांच करे EC- कांग्रेस
कांग्रेस ने गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए गुरुवार को निर्वाचन आयोग के सामने शिकायत की. उसने इन आरोपों की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है कि गुजरात पुलिस ईवीएम की सुरक्षा को देखेगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि गुजरात में चुनावी जालसाजी के आरोपों की जांच की जाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि ईवीएम की देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात पुलिस के पास है और चुनाव खत्म होने के बाद इसकी सुरक्षा उसे ही सुनिश्चित करनी है. कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गुजरात में ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स’ (टीएसआर) की कई बटालियन को तैनात किया गया है, लेकिन पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है कि इन जवानों से मतदान केंद्र के निकट नहीं जाने के लिए कहा गया है.
पीएम मोदी बोले- गुजरात में बीजेपी को जिताएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के लंबे समय तक रहे शासन का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए गुजरात के लोगों से अपील की कि वे राज्य में बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखें और देश की स्वतंत्रता के बाद की गई ‘गलती’ को नहीं दोहराएं. उन्होंने कहा कि भारत जब आज से 25 साल बाद स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तो ऐसे में देश की मजबूत नींव रखने के लिए भाजपा की सरकार आवश्यक है. पीएम ने साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है. देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा. यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे.’’
रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
गुजरात में चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है. अहमदाबाद में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता दिया है. बता दें, पीएम मोदी का गुजरात में 54 किमी लंबा रोड शो चल रहा है. ये रोड शो 14 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. ये रोड शो अब तक का सबसे बड़ा रोड शो है.
View this post on Instagram