Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में 'गालियों' पर गरमाई सियासत, अब खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Gujarat Election: गुजरात चुनाव में कांग्रेस लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, पीएम मोदी कभी उन्हें तो कभी राहुल गांधी को गाली देते हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं को चार क्विंटल गालियां देते हैं. मोदी कहते हैं कि कांग्रेस और विपक्ष उन्हें दो किलो गालियां देते हैं. लेकिन आप (मोदी) कांग्रेस को गाली दिए बिना आपका खाना नहीं पचा सकते. आप चार क्विंटल (400 किलो) गाली देते हैं. कभी मुझे, कभी राहुल गांधी को और कभी सोनिया गांधी को. लेकिन हम कुछ नहीं कहते.
खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
गुजरात में मोदी की लगातार चुनावी रैलियों के बारे में बात करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि पीएम खुद सड़कों और गांवों में घूम रहे हैं और दिखा रहे हैं कि उन्हें चिंता है. मुझे समझ नहीं आया क्यों? खरगे ने आगे कहा, “मोदी यह नहीं कहते कि विकास के लिए वोट दें, उनकी विचारधारा के लिए वोट दें या उम्मीदवारों को वोट दें. विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, मोदी हर चुनाव में 'उसे' वोट देने की बात कहते रहते हैं. लेकिन लोगों ने आपको (मोदी को) इतनी बार वोट दिया है. वह 'मैंने यह बनाया' या 'मैंने वह बनाया' का राग अलापते रहते हैं.
खरगे ने पूछा सवाल
खरगे ने सवाल पूछते हुए कहा, “वह (मोदी) पूछते रहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहता हूं कि 70 साल में अगर लोकतंत्र या संविधान नहीं होता तो आप पीएम नहीं बनते. यह हमारा (कांग्रेस का) योगदान है. मोदी कहते रहते हैं कि उनका अपमान हुआ है और वे गरीब हैं. अगर आपका यही हाल है तो दलितों, गरीबों और आदिवासियों का क्या हाल है? वह (पीएम) कितनी बार सहानुभूति चाहते हैं?”
रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों जैसी ढांचागत सुविधाओं के निजीकरण को लेकर भी खरगे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "हमने जो कुछ भी बनाया है, वे (भाजपा) बेच रहे हैं."
ये भी पढ़ें: