Gujarat Election 2022: नवसारी विधानसभा क्षेत्र के अंचेली और 17 अन्य गांवों के निवासियों ने चुनावों का बहिष्कार करने और सत्तारूढ़ बीजेपी सहित राजनीतिक नेताओं को गांवों में प्रचार करने से रोकने के लिए बैनर लटकाए हैं. अंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन चलाने की उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं होने के कारण उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. गुजरात में सभी राजनीतिक दल अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. अंचेली रेलवे स्टेशन के पास और गांवों के इलाकों में लोगों ने ट्रेन नहीं तो वोट नहीं और चुनाव का बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं.
लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान
हितेश नायक ने एएनआई को बताया, यहां निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 18 गावों के लोगों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है. उनकी मांग है कि यहां ट्रेन रुके, कोविड-19 से पहले यहां ट्रेन रुकती थी. लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो नियमित यात्री हैं, वे मजबूर हैं. लोग निजी वाहन का सहारा लेते हैं और उन्हें प्रति दिन लगभग 300 रुपये का खर्च आता है.
बिना वोट किये वापस भेजेंगे EVM
क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य छोटूभाई पाटिल ने दावा किया कि कोई भी समस्या का जवाब नहीं दे रहा है. "एक लोकल पैसेंजर ट्रेन 1966 से यहां रुकती थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. फिर से शुरू होने के बाद, यह हमारे स्टेशन पर यहां नहीं रुकती है. कम से कम 19 गावों के लोग यहां से अपनी नौकरी के लिए अप-डाउन करते हैं.
नई ट्रेन की मांग
हम नई ट्रेन की मांग नहीं कर रहे हैं. हम बस वही ट्रेन चाहते हैं, लेकिन फिर भी, स्थानीय प्रशासक या प्रतिनिधि जवाब नहीं दे रहे हैं. छोटूभाई पाटिल ने कहा कि ग्रामीणों ने बिना वोट के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भेजने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "हमने इस विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है और हम ईवीएम को खाली ही वापस भेजेंगे."
ये भी पढ़ें:
Gujarat Voter List: गुजरात चुनाव के बीच काम की खबर, वोटर लिस्ट में नाम है या कट गया, इस तरह करें चेक