Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग का समय खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. चुनाव के बीच बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर हमला करने और वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का बड़ा आरोप लगाया है. नवसारी के एसपी ने जानकारी देते बताया कि, 'नवसारी से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जांच चल रही है.'


गुजरात में चुनाव का आखिरी घंटा
गुजरात में चुनाव का आखिरी घंटा बचा हुआ है. गुजरात के नर्मदा में 64 फीसदी मतदान हुआ है. गुजरात के मोरबी में 54 फीसदी, राजकोट में 33 फीसदी और गिर सोमनाथ में 36 फीसदी मतदान हुआ हुआ है. गुजरात में इस बार वोट डालने पर वोटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक प्रशंसा पत्र दिया जा रहा है. जिसे पाकर वोटरों में खुशी है. 


पहले चरण की वोटिंग के लिए 89 सीटों पर मतदान जारी
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए 89 सीटों पर मतदान जारी है. गुजरात में तमाम लोग धीरे-धीरे पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच रहे हैं. गुजरात में आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग का समय खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. बता दें, गुजरात में बीजेपी की तरफ से सीएम उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल हैं. आप की तरफ से इशुदान गढ़वी को सीएम उम्मीदवार बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: अहमदाबाद में पीएम मोदी करेंगे 30 KM लंबा मेगा रोड शो, 13 सीटों से गुजरेगा 'काफिला'