Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात (Gujarat) में सीएम की कुर्सी के लिए 182 सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पहली बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी (BJP) सत्ता में मौजूद है. गुजरात में चुनावी आंकड़ें बताते हैं कि गुजरात का चुनावी गणित नोटा (Nota), निर्दलीय और अन्य दल बिगाड़ सकते हैं. गुजरात में पांच में से तीन चुनावों में कांग्रेस उतने ही वोटों से हारी है जितना निर्दलीयों, दूसरे दलों और स्थानीय दलों ने अपने काम किया था.
2017 में कितने लोगों ने दबाया नोटा
गुजरात में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में करीब साढ़े पांच लाख (5,51,594) लोगों ने नोटा का उपयोग किया था. वहीं निर्दलीय, अन्य राष्ट्रीय दलों, स्थानीय दलों को कुल 17 लाख 79 हजार से अधिक (17,79,833) वोट मिले थे. ये सभी मिलाकर कुल 23 लाख 31 हजार से अधिक (23,31,432) वोट मिले थे. चुनाव में कांग्रेस 22 लाख 86 हजार 370 (22,86,370) वोटों से हारी थी. उसमें 45 हजार से अधिक (45,062) ज्यादा वोट निर्दलीयों, अन्य दलों और नोटा को मिले थे.
बीजेपी बनी थी पार्टी
1998 के चुनाव में बीजेपी 73 लाख से अधिक (73,00,826) वोट के साथ पहली बड़ी पार्टी थी, कांग्रेस 56 लाख 77 हजार 386 (56,77,386) वोटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी थी. चुनाव में कांग्रेस 16 लाख 23 हजार 440 (16,23,440) वोटों से हारी थी. वहीं स्थानीय दल एआईआरजेपी (AIRJP) की बात करें तो उसने अपने नाम 19 लाख से अधिक (19,02,171) वोट अपने नाम किया था. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: